नाराज सफाई कर्मियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
ठेका प्रथा समाप्त करने, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट़.़
नाराज सफाई कर्मियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
हल्द्वानी। ठेका प्रथा समाप्त करने, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि समय रहते मांगें पूरी नहीं हुईं तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। हल्द्वानी शाखा अध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में संघ ने कहा कि सफाई कार्य से ठेका प्रथा पूर्णतया समाप्त करने, मृतक आश्रित की नियुक्ति में शिथिलता बरते जाने, वन टाइम सैटेलमेंट की व्यवस्था समाप्त करने, सामूहिक बीमा को पुनरू लागू करने, वर्षों से कार्यरत सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अनदेखी होने पर बीते साल जुलाई में संघ ने पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया था। कहा कि मांगों की अनदेखी अब भी जारी है। चेताया कि यदि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूर्व तरह प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा संरक्षक रोहित टांक, अशोक चौधरी, विजय पाल, महामंत्री अनिल भारती, संगठन मंत्री रोहित मसीह, सिद्घार्थ चौहान, विजय शामिल रहे।