जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में आंदोलनरत छात्रों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने दोपहर बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी। सोमवार को पौड़ी परिसर में आंदोलनरत छात्र नेताओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालेबंदी कर दी। आंदोलनरत छात्र नेता मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस बीच सूचना आई कि विवि प्रशासन की श्रीनगर से एक टीम आंदोलनरत छात्रों से वार्ता के लिए पौड़ी परिसर में आ रही है, लेकिन टीम के नहीं आने से नाराज छात्रसंघ अध्यक्ष ने भूख हड़ताल शुरू कर दी।