महाविद्यालय प्रशासन पर फूटा गुस्सा, छात्रों ने किया प्रदर्शन
महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर छात्र-छात्राओं का गुस फूट पड़ा। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य से जल्द समस्या के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि विद्यार्थियों को अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को विद्यार्थियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर बैठकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि महाविद्यालय में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। विद्यार्थियों के लिए बनाए गए शौचालय पूरी तरह बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। स्वयं के लिए अपने कार्यालय में रसोई का निर्माण करवा रही प्राचार्य को विद्यार्थियों की समस्या नहीं दिखाई दे रही हैं। जबकि, विद्यार्थी पिछले कई माह से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की भी मांग उठा रहे हैं। कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो छात्र एकजुट होकर उग्र आंदोलन चलाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ महासचिव शुभम सुयाल, कोषाध्यक्ष मेघा ध्यानी, दमनदीप, तनिष्क डबराल, कार्तिकेय खंतवाल, अभिषेक रावत, आयुष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।