गुलदार के हमले में छात्र की मौत से गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन
नई टिहरी : देवप्रयाग में नरभक्षी गुलदार के शिकार हुए 12वीं के छात्र अनुराग चौहान की मौत से गुस्साएं राइंका देवप्रयाग के छात्र-छात्राओ ने वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों के साथ संगम से जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय और रेंजर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने गुलदारों से सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में सशस्त्र वनकर्मियों और शूटरों की तैनात किये जाने के साथ ही छात्र अनुराग मौत के लिए जिम्मेवार वन कर्मियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। मंगलवार को नगर व निकटवर्ती क्षेत्र में हिंसक गुलदारों के बढ़ते आतंक पर छात्र-छात्राओ का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र-छात्राओं ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद जियाल, दीपक रावत, गौरव रावत, त्रिशाली ध्यानी, खुशी बिष्ट आदि की अगुवाई में संगम पर गुलदार के शिकार हुए 17 वर्षीय छात्र-अनुराग चौहान के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। यहां से जन प्रतिनिधियों के साथ वन विभाग, प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में छात्र-छात्राएं तहसील मुख्यालय और रेंजर कार्यालय पहुंचे। यहां जमकर प्रदर्शन के बाद छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। (एजेंसी)