नई टिहरी : बीते दिनों देवप्रयाग में गुलदार के शिकार हुए छात्र अनुराग चौहान के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट न आने से गुस्साये राइंका देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने दोबारा तहसील में प्रदर्शन किया। जिसके बाद डीएफओ जीवन दगड़े ने फोन से प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। मामले को लेकर छात्रों ने तहसीलदार व रेंजर को ज्ञापन भी सौंपा।
मंगलवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्रधान अरविंद जियाल, दीपक बेडवाल, वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तहसील मुख्यालय में गुलदार के मामले की रिपोर्ट का खुलासा नहीं किये जाने पर जमकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने जांच समिति की रिर्पोट शीघ्र जारी करने की मांग की। छात्रों के प्रदर्शन के बाद तहसीलदार एसएस रावत व रेंजर मदन सिंह रावत आंदोलनकारियों से वार्ता की। लेकिन गुस्साएं छात्र मामले में जांच समिति की रिर्पोट सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े रहे। (एजेंसी)