सड़क निर्माण नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने दिया धरना
हरिद्वार। रेलवे फाटक ज्वालापुर से कड़च्छ, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर को जाने वाली सड़क के निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने धरना देकर रोष जताया और मौके पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। धरना दे रहे लोगों ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने के दौरान व्यापारी मुकेश वर्मा, नवीश छाबड़ा, राजकुमार राठौर, योगेश शर्मा ने कहा कि निर्माण के लिए चार महीने से सड़क खोदकर छोड़ दी गयी है। सड़क नहीं बनने से दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे व्यापारियों का रोजगार पूरी तरह चौपट हो गया है। स्थानीय लोगों को आने जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभागों को अवगत कराने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। डा़शशीकांत, मास्टर राजेंद्र, पार्षद नेपाल सिंह, महेश उनियाल, योगेश कुमार, प्रीतम सिंह मालियान ने कहा कि विभागीय उदासीनता के चलते खुदी पड़ी सड़क पर रोजाना दुघर्टनाएं हो रही हैं। कन्या इंटर कालेज सहित कई स्कूल इसी मार्ग पर स्थित हैं। सड़क नहीं बनने के कारण स्कूल, कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने पर जलभराव होने से आवाजाही प्रभावित होती है। जलभराव की वजह से भी कई बार दुघर्टना हो चुकी है। पार्षद नेपाल सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जाएगा।