नाराज व्यापारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
पिथौरागढ़। नगर में पंचर, अटोमोबाइल की दुकानों के चालान काटने पर व्यापारियों ने कोतवाली के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाली का घेराव कर चालान की कार्रवाही पर असंतोष जताया। पिथौरागढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। कहा कि नगर में पंचर,अटोमोबाइल,रिपेयरिंग की दुकान संचालकों का 10 हजार का चालान किया गया है,जो गलत है। पीडित दुकानदार 10 हजार की राशि भरने के लिए असमर्थ हैं। वाहनों में हवा भराने का काम सड़क में ही किया जाता है,रिपेयरिंग या कुछ छोटे कार्यों को जल्दी में सड़क किनारे की किया जाता है। कुछ भारी कार्यों के लिए वाहनों को वर्कशप में ही बनाया जाता है। दुकान के चालान की कार्रवाही से पहले पुलिस को नोटिस देना चाहिए था। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष पवन जोशी,महामंत्री जनक जोशी,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अजय रावत,संयुक्त सचिव हरिओम धामी, मुकेश महर, दीप्ति बिष्ट, नवल किशोर रावल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।