चोरियां से नाराज व्यापारियों ने कोतवाल को घेरा
काशीपुर। शहर में ताबड़तोड़ हो रहीं चोरियों से नाराज व्यापारियों ने कोतवाल का घेराव किया। सीसीटीवी में कैद चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इसके बाद चोरों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने हंगामा किया। मंडी के आढ़तियों ने चोरियां नहीं रुकने की स्थिति में आढ़तों की चाबियां पुलिस को देने की चेतावनी दी। अनाज मंडी में आए दिन चोरियां हो रहीं हैं। बीती रात अनाज मंडी में आढ़ती संजय गोयल और उमेश बंसल की आढ़तों के बाहर रखी लाही की तीन बोरियां चोरी कर ली गईं। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने से आढ़तियों ने दो चोरों को मौके से पकड़ लिया व जिस व्यक्ति को ये चोर माल बेचते थे उस व्यक्ति को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। इससे भड़के व्यापारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि मंडी परिसर में अवैध टैक्सी स्टैंड है। यहां पूरा दिन जुआ चलता है। रोशनी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में चोरों के लिये यह सबसे मुफीद जगह है। व्यापारियों ने पुलिस से अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने तथा मंडी में खेले जा रहे जुए व बेची जा रही कच्ची शराब के जैसे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने की भी मांग की है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने जल्द ही चोरियों का खुलासा करने और व्यापारियों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर, महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, सत्यवान गर्ग, संजय गोयल, महेश मित्तल, उमेश बंसल, वेद भारती, जयराम सिंघल, राममेहर बंसल, ज्ञानचंद आदि मौजूद रहे।