प्रशासन के आश्वासन पर खोला आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक हाईवे जाम रखा। प्रशासन के 24 घंटे के भीतर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को गडोली के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम, रेंजर, पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन की श्रेणी से हटाने और गुलदार को मारने की मांग पर अडे रहे। इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग ने गुलदार को ट्रैंक्युलाइज करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन ट्रैक्युलाइज टीम कहीं नजर नहीं आ रही है। प्रशासन के अफसरों ने 24 घंटे के भीतर गुलदार को मारने के आदेश जारी होने और क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में टीम तैनात करने के आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, विनोद दनोशी, गौरव चंदोला, अर्चना रौथाण, मोहित सिंह, पुष्पा देवी, पूजा देवी, रमेश रावत, प्रवीन असवाल, गौरव चंदोला, सरस्वती देवी, संगीता देवी, तेजपाल रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *