हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने भेजा डीएम को ज्ञापन
विकासनगर। चकराता ब्लॉक के अंतर्गत जाडी में महिला की मौत के मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। चकराता ब्लॉक के मुंगाड भंगार निवासी शूरवीर सिंह ने राजस्व पुलिस जाड़ी को आठ जून को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी दस वर्ष पूर्व जाड़ी गांव के निवासी कुंदन सिंह से हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन नीता व उसके पति की अनबन रहने लगी। कई बार समझाने के बाद भी सुलह नहीं हो पायी। बताया कि सात जून को ससुरालियों ने सूचना दी कि नीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिस पर वे जाड़ी गांव गये थे। शूरवीर ने कहा कि नीता आत्महत्या नहीं कर सकती है। उन्होंने नीता के पति पर हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने आठ जून को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस पर मुंगाड के ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन किया था। अफसरों के आश्वासन के बाद अब तक भी गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सोमवार को फिर तहसील परिसर पहुंचकर अपना आक्रोश जताया।उन्होंने तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर मंगलवार तक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा होने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।ज्ञापन देने वालो में प्रधान मुंगाड चन्द्र सिंह, केशर चौहान, शूरवीर सिंह, रतन सिंह, कृपाल सिंह, बिजन सिंह, सबल सिंह, श्रीचंद, नैन सिंह, फतेह सिंह, अतर सिंह, हरि सिंह, जीवन सिंह, चमन सिंह, सन्तराम, मेहर सिंह, पूरन, नारायण, सरिया, कालिया आदि रहे। इस संबंध में एसडीएम चकराता संगीता कन्नौजिया का कहना है कि जिलाधिकारी को केस रेगूलर पुलिस को ट्रांसफर करने के लिए संस्तुति भेजी गयी है। जिलाधिकारी कार्यालय से केस स्थानांतरित होने पर रेगुलर पुलिस से तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जायेंगे।