आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पिथौरागढ़। सानदेव-तुरगोली सड़क के सात माह बाद भी न खुलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। इससे मुख्य मार्ग में आवाजाही ठप हो गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों में सैकड़ों यात्री तीन घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। बाद में मौके पर पहुंचे पीएमजीएसवाई अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से उठे। तब कहीं जाकर यातायात बहाल हुआ। शुक्रवार को कांग्रेस पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव व ब्लक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा के नेतृत्व में रानीखेत और तुरगोली के ग्रामीण बुड़काफल स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय के समीप एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में बीच सड़क में ही धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा कि सानदेव-तुरगोली सड़क में सात माह से आवाजाही ठप है। ग्रामीण लंबे समय से विभाग में पत्राचार कर रहे हैं। सड़क खोलने को लेकर लगातार वे विभाग को ज्ञापन दे रहे हैं। बावजूद विभाग कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के चक्काजाम से मार्ग में आवाजाही कर रहे दर्जनों वाहन भी फंस गए। ग्रामीणों ने कहा जब तक प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता, वे सड़क से नहीं हटेंगे। सूचना पाकर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता डीएस बांगड़ी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाई। बाद में बांगड़ी ने सात दिन के भीतर सड़क में आवाजाही सुचारू करने का लिखित आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शांत हुए और मार्ग में आवाजाही सामान्य हुई।