नाराज विहिप कार्यकर्ताओं ने किया एसआई का घेराव
काशीपुर । नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के बाद उसे बेचने का आरोप लगाकर दी गई शिकायत के 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज विहिप कार्यकर्ताओं ने एसआई का घेराव किया। उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंच एसआई बीजी गोस्वामी का घेराव किया। इनका आरोप था कि गांव चकरपुर निवासी एक व्यक्ति ने बीती 28 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर केलाखेड़ा गणेशपुरा निवास धर्म विशेष के एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म कर बेचने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। इसमें मुकदमा दर्ज होना चाहिए। आरोप है कि 12 दिन बाद भी अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि कौन सा पुलिस अधिकारी मामले की जांच करेगा। चेतावनी दी अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो विहिप आंदोलन करेगा।