माता-पिता से नाराज होकर घर से गईं बालिकाएं दिल्ली में मिलीं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : माता-पिता से नाराज होकर घर से भागी दो किशोरियों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। साथ ही परिजनों की काउंसलिंग के बाद किशोरियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के अनुसार गत आठ जुलाई को सतपुली निवासी एक महिला ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कोटद्वार को फोन पर सूचना दी कि उनकी 15 व 13 वर्षीय दो बेटियां घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने गुमशुदा दोनों बालिकाओं की तलाश को पुलिस टीम के गठन के निर्देश दिए। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली व महिला उपनिरीक्षक सुमनलता की टीम ने गुमशुदा बालिकाओं की तलाश शुरू की। जिसके तहत पुलिस टीम ने गत नौ जुलाई को दोनों बालिकाओं को दिल्ली से बरामद कर लिया। गुमशुदा बालिकाओं को दिल्ली से सकुशल बरामद कर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यालय कोटद्वार लाया गया। बालिकाओं ने बताया कि वह अपने परिवार जनों से नाराज होकर घर से चली गई थीं। गुमशुदा बालिकाओं व उनके माता-पिता की काउंसिलिंग एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने की।