श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मलेथा में शनिवार को निपुण विद्यार्थी कक्षा 3 की प्रतियोगिता, गणित का जादूगर और इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता आयोजित की गई। निपुण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मलेथा की अनिका ने प्रथम स्थान, घिल्डियाल गांव से आयुष ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय कीर्तिनगर की सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित के जादूगर प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय से मयूख चौहान ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय एवं अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में मलेथा से मयूख चौहान ने प्रथम, आरुषि ने द्वितीय और शिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओें को नकद पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगिता में शिवम भट्ट को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर संकुल सामन्वयक विक्रम सिंह कठैत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, नीरज प्रेमी, दिव्या जोशी, गणेश भट्ट, विवेक मेवाड़, विनय रावत ने निर्णायक की भूमिका अदा की। (एजेंसी)