जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लॉक की ग्राम सभा पंचूर के पातली गांव में भाजपा की ओर से विकसित भारत जीराम जी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने गांवों से हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि पलायन रोकना और गांवों का समग्र विकास करना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि गांव में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं हल करते हुए गांव का विकास किया जाएगा। उन्होंने गांव से बाहर रहने वाले प्रवासी ग्रामीणों से एक शुभ कार्य अपने गांव में जरूर करने की भी अपील की।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि पलायन कर चुके लोग अपना वोट गांव में ही रखे। उन्होंने कहा कि यहां से रेलवे स्टेशन नजदीक होने से जल्द ही विकास भी होगा। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के करीब 150 गांवों से पूर्णरूप से पलायन हो चुका है जिसमें पातली गांव भी शामिल है। कहा कि यहां रिवर्स पलायन हो इसके लिए इस कार्यक्रम का यहां आयोजन किया गया है। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, पूर्व विधायक मुकेश कोली, जिलापंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत, विपिन कैंथौला, पुष्कर काला, बबली देवी, गणेश भट्ट, सीमा भंडारी, प्रमिला भंडारी, जगमोहन नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत नेगी ने किया।