चंडीगढ़ , नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अंबाला छावनी स्थित सुभाष पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तेज बारिश और हवाओं के बावजूद विज पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और 12 फुट ऊंची प्रतिमा के समक्ष सैन्य अंदाज में सैल्यूट कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘नेताजी अमर रहेंÓ के नारे लगाये।
इस अवसर पर विज ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन देशभक्ति, साहस और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने कहा कि नेताजी के नाम पर अंबाला छावनी में सुभाष पार्क का निर्माण कराया गया है, जहां हर वर्ष उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब से यह पार्क बना है और नेताजी की प्रतिमा यहां स्थापित हुई है, तब से लगातार लोग यहां आकर प्रेरणा लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी जाती है। इसी क्रम में अंबाला छावनी में भी श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ नेताजी को नमन किया और इसके बाद जन्मदिवस के अवसर पर लड्डू भी बांटे। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, भाजपा नेता संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि 17 एकड़ में फैला सुभाष पार्क ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से विकसित हुआ है। यह पार्क हरियाणा के सुंदरतम पार्कों में शुमार है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और नेताजी के विचारों की प्रेरणा लेते हैं।
00