आईटीबीपी ने लगाया दारमा वैली में पशु स्वास्थ्य शिविर
पिथौरागढ़। आईटीबीपी लोहाघाट ने शिविक एक्शन प्लान के तहत दारमा घाटी के तिदांग में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस चिकित्सकों की टीम ने गाय, बकरी सहित 400 से अधिक पशुओं की जांच कर पशुपालकों को निरूशुल्क दवा बांटी। वाहिनी के पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ अशोक एरेन के नेतृत्व में टीम उच्च हिमालयी क्षेत्र तिदांग पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिविर का संचालन कर 50 बैल, 25 कुत्तें, 240 बकरी,15 मुर्गियों सहित कुल 400 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्रामीणों ने पशु शिविर संचालन के लिए आईटीबीपी का आभार जताया है। ग्रामीणों ने कहा सड़क बंद होने से पशुओं के लिए दवा की व्यवस्था करना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में शिविर लगने से उन्हें राहत मिली है। यहां सत्य प्रकाश, श्याम सुंदर, संतोष बोनाल, संदीप तितियाल, पदम सिंह, लाल सिंह, चंद्रा देवी आदि मौजूद रहे।