अनिश्चतकालीन हड़ताल पर गए मनरेगा कर्मी

Spread the love

चमोली। मनरेगा योजना के तहत कार्यरत कर्मी सोमवार से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मियों ने धरना देते हुए कहा कि सरकार से लगातार मांगों के निस्तारण की मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। सोमवार को ब्लाक सभागार में धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कहा कि कर्मी डेढ़ दशक से गांवों में विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं। लंबे समय से काम के बदले कर्मी ग्राम्य विकास विभाग में समायोजन की मांग कर रहे हैं। यही नहीं पड़ोसी राज्य हिमाचल की भांति ग्रेड पे लागू करने की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके लिए मनरेगा कर्मियों ने बीती 25 और 26 फरवरी को कलमबंद हड़ताल भी की थी। लेकिन कार्रवाई न होने से सोमवार से कर्मियों ने पूरे प्रदेश में अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। धरना देने वालों में रुचि भंडारी, पूजा रानी, उदयभान, संजय शाह, उमेश सारस्वत, अनिल थपिलयाल, जयप्रकाश ढौंडियाल, अनिल तोपाल, गोदांबरी देवी, आशा भट्ट, मदन मोहन, सरजीत, अजय डिमरी, संतोष थपलियाल, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश राणा, सुमित चौहान, विनोद डिमरी, सत्यप्रकाश, विनोद प्रसाद, मनवर रावत, मुकेश डिमरी, गोपाल सिंह, संदीप डिमरी, आशीष मालगुड़ी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *