काव्य व भाषण प्रतियोगिता में अंजलि राणा ने मारी बाजी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में काव्य पाठ एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण चेतना एवं भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक हिंदी साहित्य में दलित चेतना रखा गया था। इस दौरान काव्य व भाषण प्रतियोगिता में अंजलि राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए किया जाता है अत: सभी छात्रों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। काव्य प्रतियोगिता में अंजलि राणा ने प्रथम, शाकिब ने द्वितीय और मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोमल, मुकुल व विशु वर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। काव्य प्रतियोगिता में डॉ. नवरत्न व डॉ. अरुणिमा मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में अंजलि राणा ने पहला, आभाष ने दूसरा एवं आराध्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वाति कंडवाल, साकिब व आशा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता में डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. अजीत सिंह एवं डॉ. भागवत रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई।