200 मी. दौड़ में अंजलि ने मारी बाजी, बैडमिंटन में निशा-हिमानी बनी विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी द्वारा विकास क्षेत्र दुगड्डा के मिनी स्टेडियम पदमपुर मोटाढ़ाक के खेल मैदान में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुई। महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिया में निशा-हिमांशी युवा मंडल मोटाढ़ाक की जोड़ी विजेता, अपेक्षा-हिमानी युवा मंडल देवरामपुर की जोड़ी उपविजेता रही। 200 मी. दौड में अंजलि प्रथम, समीक्षा द्वितीय एवं ललिता तृतीय स्थान पर रही।
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग बॉलीबाल, कबड्डी, लम्बीकूद, महिला वर्ग में बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता में युवा मंडल काशीरामपुर तल्ला ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में युवा मंडल मवाकोट को 25-09 के सेट से हराकर फाइनल मैच जीता। कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल मवाकोट ने जौनपुर को 28-21 अंकों से पराजित किया। लम्बी कूद में आशिफ अली प्रथम, पंकज द्वितीय, अशफाक अली तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के संरक्षक धीरेन्द्र कण्डारी नेयुवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपना शारीरिक विकास तो करते ही हैं, साथ ही इस आधुनिक समय की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर युवा पीढ़ी को मिलता है, ताकि उनका मन मस्तिष्क शांत रह सके। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महावीर सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मोटाढ़ाक ने कहा कि आज गांव से ही अधिकतर प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है। युवा खेल और योेगाभ्यास कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। रामन रावत पोली ने कहा कि युवा स्वयं सेवी के रुप में अपने समाज एवं देश के प्रति जागरुकता का कार्य कर सकते हैं, साथ ही युवा खेलों में प्रतिभाग कर अपनी आजीविका के रुप में अपना सकते है। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली ने किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका व्यायाम शिक्षक सतीश मौर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, पवनीश चंदोला हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, सतेन्द्र रावत स्कॉलर्स अकेडमी, आशीष जखमोला डेफोडेस पब्लिक स्कूल, तेजेन्द्र रावत राजकीय स्टेडियम कोटद्वार, सिद्धार्थ रावत सह सचिव जिला फुटबॉल संघ पौड़ी ने निभाई। प्रतियोगिता में मोटाढ़ाक मल्ला-तल्ला, जौनपुर, देवरामपुर, सिम्बलचौड़, मवाकोट, खूनीबड़, शिवपुर, घमण्डपुर, काशीरामपुर मल्ला, काशीरामपुर तल्ला, पदमपुर, शिवरामपुर, पुरानकोट, मानपुर, ग्रास्टनगंज, दुर्गापुरी, सिगड्डी, रतनपुर, सनेह, कोटडीढ़ाग आदि युवा मंडलों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी ज्योति, युवा मंडल सदस्य कोमल गुसाईं, निहारिका पटवाल, बानी शर्मा, निशांत रावत आदि उपस्थित रहे।