शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में अंकित रहा अव्वल, किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के संगीत विभाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सितारगंज में आयोजित राज्य स्तरीय शॉर्ट फिल्म में प्रथम स्थान पाने वाले महाविद्यालय के छात्र अंकित सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने संगीत विभाग में अध्ययनरत अंकित सिंह को सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल अवसरों की आवश्यकता है’ निश्चित ही सभी विद्यार्थी एक दिन बुलंदियों को प्राप्त करेगें। उन्होंने अंकित की प्रतिभा की सराहना करते हुए इसे महाविद्यालय की उपलब्धि बताया। डॉ. जुनीष कुमार ने अंकित को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. डीएस चौहान ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाना आसान तो नहीं है, लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा गढ़ सकते हैं। संगीत विभाग प्रभारी डॉ. चंद्रप्रभा भारती के द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, अनिता रावत आदि मौजूद रहे।