अंकित ने नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी के पैठाणी निवासी अंकित कुमार ने 10 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अंकित ने यह दौड़ 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की। नेशनल गेम में पौड़ी जिले के जहयरीखाल की अंकिता ध्यानी ने भी कांस्य पदक जीत चुकी है।
उत्तराखंड से इस एथलेटिक्स स्पर्धा में यह दूसरा स्वर्ण पदक आया है। अंकित के स्वर्ण पदक हासिल करने पर खेल प्रेमियों ने भी खुशी जाहिर की। धावक अंकित कुमार मूल रूप से पौड़ी जिले के पैठाणी बनास के रहने वाले है। 2020 में इंटर की पढ़ाई के बाद अंकित की रुचि खेलों की ओर हुई और अंकित ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में प्रशिक्षण शुरू कर दिया। अंकित इन दिनों पौड़ी रांसी में प्रशिक्षण ले रहे है। गोवा में चल रहे नेशनल गेम में हिस्सा लेते हुए अंकित ने 10 किलोमीटर की रेस में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का भी नाम रोशन किया। इससे पूर्व अंकित ने गोहाटी में हुई क्रांस कंट्री रेस में भी रजत पदक हासिल किया था। पौड़ी के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि अंकित की कड़ी मेहनत काम आई इसी के बदौलत अंकित स्वर्ण पदक हासिल करने में भी कामयाब हुआ।