अंकिता भंडारी हत्याकांड: गवाह ने दर्ज करवाए बयान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में मंगलवार को एक गवाह के बयान दर्ज कराए गए।
शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी ने बताया कि सीएफएसएल (फोरेंसिक प्रयोगशाला) में कार्यरत एक्सपर्ट डीपी गंगवार के बयान दर्ज हुए। बताया कि न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 5 जुलाई निर्धारित की है। बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी करती थी। साल 2022 के सितंबर माह में उसकी गुमशुदगी दर्ज होने के कुछ दिन बाद अंकिता के शव को चीला नहर से बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य समेत रिजॉर्ट के दो अन्य कर्मचारी सौरभ और अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।