अंकिता हत्याकांड की भी हो सीबीआई जांच, दोषियों को मिले फांसी
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी दुष्कर्म पीड़िताओं को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार देर शाम को झंडाचौक पर प्रदर्शन कर कोलकाता की जूनियर डॉक्टर समेत उत्तराखंड की दुष्कर्म पीड़ित बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और दुष्कर्म के बाद हत्या की सभी घटनाओं के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
बीते रविवार की शाम को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता झंडाचौक में एकत्र हुए। यहां उन्होंने जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कोलकाता की जूनियर डॉक्टर समेत रुद्रपुर और अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देहरादून आईएसबीटी की दुष्कर्म पीड़िता के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश भर में अब कहीं भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बहन और बेटियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने केंद्र और उत्तराखंड सरकार से अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और दुष्कर्म के बाद हत्या की सभी घटनाओं में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में विनीता भारती, प्रीति, मीना बछुवाण, सुनीता बिष्ट, लता, दीपा, ज्योति, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल और नीरज बहुगुणा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।