पेरिस ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर लौटी अंकिता, किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पेरिस ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर वापस लौटी अंकिता ध्यानी का मंगलवार देर शाम कोटद्वार में स्वागत किया गया। इस दौरान अंकिता ने अगली बार पूरी मेहनत से भारत को गोल्ड दिलवाने की बात कही। कहा कि उन्होंने अगले ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलवाने का लक्ष्य तय कर लिया है।
ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर अंकिता ध्यानी मंगलवार देर शाम कोटद्वार पहुंची। यहां खेल के क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों व लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत जुलूस के रूप में खुली जीप में सवार होकर अंकिता बदरीनाथ मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंची। यहां उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपने अनुभव को साझा किया। कहा कि इस ओलंपिक में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। अपने अनुभव को जीवन में अपनाते हुए उनका लक्ष्य है कि वह अगले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करें। अन्य वक्ताओं ने कहा कि उन्हें नाज है कि पहाड़ की एक बेटी ने पेरिस में पहुंचकर देश का प्रतिनिधित्व किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत, शिक्षिका रिद्धि भट्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, हेमंत गौड़ आदि मौजूद रहे।