मांगों को लेकर एएनएम आकस्मिक अवकाश पर रहीं
चमोली। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तराखंड के आह्वान पर 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सीएचसी गैरसैंण के तहत आने वाली महिला कर्मचारी (एएनएम) एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर रहीं। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी लंबित मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो कोविड टीकाकरण का बहिष्कार किया जाएगा। मुख्य मांगों में एसीपी का लाभ देने, जिला कैडर को समाप्त कर राज्य कैडर करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने सहित 9 मांगें पूरी करने की मांग शासन से की है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मौके पर लक्ष्मी बिष्ट, शांति बेलवाल, पुष्पा देवी, सोनिया, नीलम, कमला नेगी, नीलम सेमवाल, इंद्रा नेगी, राधा रावत, विमला आर्य, विमला पंत, यशोदा नेगी और उर्मिला रोधियाल थे।