अनमोल बिश्नोई की बढ़ेंगी मुश्किलें : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल होने का शक; अब वॉयस सैंपल लेगी मुंबई पुलिस
मुंबई , पूर्व विधायक और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की संलिप्तता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फोरेंसिक साइंस लैब निदेशालय को मुंबई की एक अदालत ने शूटर विक्की कुमार गुप्ता और वॉन्टेड आरोपी अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप (पेन-ड्राइव में) की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह मामला इस साल की शुरुआत में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी होने के बाद दर्ज किया गया था। डीएफएसएल डीसीबी सीआईडी के सहायक पुलिस आयुक्त किशोरकुमार शिंदे को पेन ड्राइव में ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराएगी, जबकि उसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेगी। स्पेशल जज बीडी शेलके ने मुंबई क्राइम ब्रांच के आवेदन पर आदेश पारित करते हुए कहा, जांच एजेंसी को गिरफ्तार आरोपी विक्कीकुमार गुप्ता (कथित शूटर) और वॉन्टेड आरोपी अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत की सॉफ्ट कॉपी की जरूरत है।