अनमोल शाम: बेडू पाको बारो बासा..
संदेश कला सांस्कृति एवं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: संदेश कला सांस्कृति एवं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित अनमोल शाम में गढ़ संस्कृति की छटा देखने को मिली। लोक गीत कलाकारों की मधुर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार देर शाम मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी व पूर्व कबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं से अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की। इस दौरान दौरान लोक गायक संजय रावत ने ‘बेडृ पाको बारो बासा..’, ‘क्रीम पौडरा घिसनी किले न..’, ‘पौड़ी की बांद..’,‘कांछी रे कांछी रे..’, लोक गायिका शकुंतला बुड़ाकोटी ने ,‘म्यारा दियूरा मोहना..’, ‘भुजे जाला चूड़ा..’, ‘मैणा धस्यारी..’, बाल गायक अनिरुद्ध बौंठियाल ने ‘शिवजी का कैलाश..’, सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं, अमरोहा से पहुंचे गायक मुनव्वर अली ने मोहम्मद रफी ने ‘आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे..’, ‘तुम मुझे भुला न पाओगे..’, ‘बड़ी दूर से आए हैं..’, गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर महिला कांग्रेस की महामंत्री रंजना रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता नेगी, विपिन डोबरियाल, प्रकाश गढ़वाली, नवीन सिंह, ऋषि ध्यानी आदि मौजूद रहे।