रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि को लगने वाला अन्नकूट मेला शुक्रवार मध्य रात्रि आयोजित किया जाएगा। बदरी-केदार मंदिर समिति ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भगवान केदारनाथ में स्थित स्वयंभू लिंग को नए अनाज के भोग लगाने की परम्परा है जिसे स्थानीय बोली में भतूज का मेला भी कहा जाता है। प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) धूमधाम से मनाए जाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न करने बाद नए अनाज का लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार किया जाएगा। इस अदभुत और अलौकिक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में भी अन्नकूट मेले की तैयारियां की गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पाण ने बताया कि केदारनाथ में अन्नकूट मेले की तैयारियां कर दी गई हैं। (एजेंसी)