युवा दिवस के रूप में मनाई विवेकानंद की जयंती
बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान अभाविप कार्यालय परिसर में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। बुधवार को वक्ताओं ने कहा हर साल कार्यकर्ता इस दिवस को इसी रूप में मनाते आई है। परिषद ने पिछले वर्ष भी नशा मुक्त बागेश्वर की थीम पर आधारित क्रस कंट्री दौड़ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया था। इसके बाद वक्ताओं ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर गहन चिंतन किया। विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं को नई राह दिखाकर राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस दौरान उन्होंने कहा आज युवा जो अधिकांश नशे एवं विभिन्न प्रकार से भ्रमित हो रहे हैं उन्हें स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यहां प्रांत सह छात्रा प्रमुख पूजा फर्स्वाण, भूपेंद्र दानू, राजेंद्र दानू, सौरभ जोशी, आशीष कुमार, वंदना, ललिता थापा, इंदु, पूजा, रविंद्र मेहरा, हरेंद्र दानू, विक्रम, पवन, शिल्पा रहीं।