वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार की घोषणा
नैनीताल। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज देचोरी और फतेहपुर रेंज के आउटसोर्स कर्मियों का 9 माह से वेतन न मिलने पर गुरुवार से कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है।शुक्रवार दूसरे दिन भी रामनगर वन प्रभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। ऐसे में परिवार के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उच्च अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता तब तक वह कार्य बहिष्कार करते रहेंगे। यहां योगेश जलाल, तारा सिंह, दीप जोशी, हरीश सिंह, सुंदर सिंह, इंदर लाल, गणेश चंद्र, विजय सिंह बिष्ट, ललित, विनय आदि रहे।