रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मैसमोर इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव और क्रिसमस सेलीब्रेशन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी लोकगीत-लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में अव्वल 33 मेद्यावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मैसमोर इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हरीश कुमार ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा शिक्षा के क्षेत्र में मैसमोर का गौरवमय इतिहास रहा है। जिसे नई पीढ़ी सहजता से संभालते हुए आगे बढ़ा रही है। समारोह में प्रियंका और चांदनी ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद डिंपी, महक व कंचन, वैशाली, सिमरन, डॉली के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक लोकनृत्य, लोकगीत, कव्वाली की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों के तालियों से खूब वाहवाही बटोरी। वहीं विज्ञान के कई मॉडलों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में हर्ष पंवार और अर्पिता को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की स्कूल टॉपर लीला, इंटर की टॉपर सुहानी व गृह परीक्षा टॉपर प्रियंका को सम्मानित किया गया। खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले शुभम मेलवाल, अर्चित धनाई, पवन थापा, पंकज गुसांई, आशीष रावत, पियूष रावत, डॉली नेगी, अंकित कुमार, सौरभ जैरवाण को पुरस्कार प्रदान किया गया। सिनीयर वर्ग में बेस्ट एनसीसी कैडेट विकास व अर्पिता, जूनियर वर्ग में आयुष सिंह व वैशाली, निबंध प्रतियोगिता में मोनाली, चित्रकला में नीलांशी, टिंकरिंग में 8 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सभासद अनीता काला, राजेश मेंसल, अविनाश जॉन, हरीश विलियम, तरुण चौफिन, बरखा दिलावर, मंजू गोनियाल, अंजू चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह और संचालन रवि वर्ग व बीएस नेगी ने किया।