सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनता इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में स्कूल के पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया।
स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न लोकनृत्यो, शैक्षिक नाटकों, कविताओ की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल के पुरातन छात्र असिस्टेंट कमांडेंट सीताराम जुयाल जिन्होंने भारत-पाक, भारत-चीन, कारगिल युद्ध में सेनाओं का प्रतिनिधित्व किया उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह रावत व कमला रावत, स्कूल के बोर्ड रिजल्ट में इंटर में राज्य की वरियता सूची में नाम हासिल करने वाली छात्रा रानी नेगी के साथ ही हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले कुल 25 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष भटट व हेमंत सिंह ने किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष रवेंद्र राणा, संतोष कुकरेती, नरेश जुयाल, विमलप्रकाश, अंकित सजवाण, अशोक चौहान, मालती आर्य, अर्चना चौहान, श्वेता गुसांई, शिवानी कोहली, आशा नौटियाल, नीलम वर्मा आदि शामिल थे।