धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एकेश्वर ब्लाक के जनता इंटर कालेज मौंदाडी में पूर्व छात्र पुनमिलन व वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी मुख्य अतिथि, जिपंस कोटा सीमा सजवाण ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि छोटे- छोटे मंचों से ही बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस दौरान विद्यालय को भूमि दान करने वाले लोग एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल सिंह रावत ने की। इस मौके पर जोगेश्वर प्रसाद, ग्राम प्रधान परवीन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह राणा, बिजेंद्र सिंह रावत, दीपक पोखरियाल, साबर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।