धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जनता इंटर कालेज ल्वाली का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूल के पुरातन छात्र छात्राओं सेवानिवृत्त परमेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह राणा, शंकर सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल की छात्रा दिव्या सजवाण, हिमानी, आकांक्षा, प्रियांशु कुकरेती, अंश नेगी के साथ मयंक नौटियाल को बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रा निहारिका नैथानी, राज्य स्तरीय चयनित छात्र गौतव भंडारी, अक्षित राणा, ऋषभ व अमित को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि एनएनटेटव टच यॉर शोयल संस्था की संस्थापक मधु चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना की। संस्था द्वारा विगत तीन वर्षो से स्कूल के सभी छात्रों को स्वेटर, ट्रैक सूट ,जूते, बोतल,बैग, स्कूल में बालक बालिकाओं के लिए सुलभ शौचालय निर्माण के साथ ही 2 कक्षाओं व 1 हॉल के निर्माण करवाया गया है। जिस पर सभी ने संस्था का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नागेंद्र जुगराण, विशिष्ट अतिथि अशोक चावला, पोमिला चावला द्वारा कक्षाओं व हॉल का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य के विशेष अनुरोध पर मुख्य अतिथि मधु चौधरी ने स्कूल के भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण हेतु घोषणा की गई। इस मौके पर उत्कर्ष भट्ट, राहुल नेगी, रविंद्र राणा, नरेश जुयाल, हेमंत सिंह, महावीर पंवार, विमल प्रकाश, अंकित सजवाण आदि शामिल रहे।