धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडाउन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में सोमवार को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी का 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य विजेंद्र सुन्द्रियाल द्वारा छात्रों को सोसाइटी की स्थापना के इतिहास की जानकारी दी गई। तत्पश्चात देश भर में सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों और व्यावसायिक संस्थानों पर छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अंत में प्राथमिक कक्षाओं के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।