धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वघाटी में स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आयोजित महोत्सव का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल व प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार बडोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इस भविष्य को बेहतर बनाने में सबसे बड़ा योगदान शिक्षक ही देते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों की हर बात मानते हुए अपने बेहतर भविष्य की राह में आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि जीवन में लक्ष्य तय कर मेहनत करने वालों को एक दिन अवश्य ही मंजिल मिलती है। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी, गढ़वाली, कुमाऊंनी सहित अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। वीर माधो सिंह भंडारी को लेकर प्रस्तुत किया गया विद्यार्थियों का नाटक दर्शकों ने सबसे अधिक सराहा। विद्यार्थियों ने योगाभ्यास के माध्यम से आमजन को स्वस्थ शरीर का भी संदेश दिया। कहा कि हमें प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। इस मौके पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के उपाध्यक्ष राम प्रसाद ध्यानी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।