वार्षिकोत्सव पांच सितंबर को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक कलाकार सोसाइटी की ओर से अपना दसवां वार्षिकोत्सव पांच सितंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए सोसाइटी की महासचिव सरोज रावत ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें सोसाइटी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गढ़वाली खुदेड गीतों की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सोसाइटी के पदाधिकारी प्रकाश मोहन गढ़वाली से संजीव लीसा उद्योग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए किसी भी तरह की आयु निर्धारित नहीं की गई है। इसके लिए तीस अगस्त तक आवेदन करना अवश्यक है। बैठक में आनंदमणी जखमोला, वीरेंद्र भंडारी, बसंत घिल्डियाल, कंचन, शांति नेगी आदि मौजूद रहे।