वार्षिकोत्सव सितंबर में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक कलाकार सोसाइटी का दसवां वार्षिकोत्सव सितंबर माह के प्रथम सप्ताह को मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए सोसाइटी के महासचिव ओमप्रकाश कवटियाल ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही गढ़वाल की पारंपरिक खुदेडगीत की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।