धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती शिशु मंदिर गवाणी का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। आयोजन में मेधावी एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुशील नवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डॉ. नवानी ने कहा कि शिशु मंदिर में पढ़ाई के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को संस्कारवान भी बनाया जाता है। शिक्षा और संस्कार मनुष्य का वास्तविक रूप में जीवन स्तर ऊंचा उठाते हैं। पर्यावरणविद् सुधीर सुंद्रियाल ने पढ़ाई के साथ-साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सचेत रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने तिबारी डंडीलियों मा रॉक एंड रोल और कांधू मा सिरूली राधा खैरी की गंजेली राधा पर हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। रामी-बौराणी नृत्य नाटिका ने भी मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य रघुवीर रावत ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय से वर्ष 2016 से अब तक 15 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा व एक विद्यार्थी का चयन सैनिक स्कूल में हो चुका है। कार्यक्रम में क्षेत्र के महिला मंगल दलों की थड़या व चौफला नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महिला मंगल दल चरगाड़ ने प्रथम, मालकोट ने द्वितीय व किमगिड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा मेधावी विद्यार्थियों और महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया। अशोक सुंद्रियाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र रावत, प्रियंका रावत, ईश्वर चंद्र नवानी, उमेश चंद्र नवानी, सुमन ढौंडियाल, महिपाल नेगी, प्रभुशरण बुड़ाकोटी, भगवान नेगी, अशोक सुंद्रियाल और भगवान राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *