रंगारंग संस्तिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न
चमोली। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता का 122 वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन रंगारंग संस्तिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों का सर्वगींण विकास हेतु आवश्यक है बल्कि संस्तिक संरक्षण हेतु भी अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती वंदना के बाद अतिथि सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता के क्लास 1 व 2 के छात्र छात्राओं के द्वारा छह भाषाओं में मंत्रों के माध्यम से मां सरस्वती की वंदना की। छात्र छात्राओं ने मंगल गीत, तेरा लहंगा व प्यूली होली या बुरांश होली के गीत की रंगा रंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। वही आंगनवाडी के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राईका रैंस चोपता की छात्र छात्राओं ने मां नागनी माता की गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन परमानंद सती ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र भंडारी ने बताया कि विद्यालय की स्थापना ब्रिटिश काल में सन् 1901 में हुई थी व विक्टोरिया क्रस दरवान सिंह नेगी जिन्होंने प्रथम विश्व युद्घ में अपने अद्भुत शौर्य का परिचय दिया था ने भी अपने प्राथमिक शिक्षा भी यही से ग्रहण की थी। वही कई स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की यह शिक्षा भूमि रही है। और आज प्रति वर्ष इस विद्यालय से छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिए होते आ रहा है। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानीयों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों और विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर सांस्तिक कार्यक्रमों और स्थानीय परंपराओं के गीतों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।