बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाने के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति की ओर से आयोजित 19वें वार्षिकोत्सव का रविवार को बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाने व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।
वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर समिति के विनोद सिंघल, दिनेश एलावादी, हरि कृष्ण सिंघल समेत अन्य पदाधिकारियों ने चिदानंद मुनि महाराज को माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि आज हिन्दुत्व के संस्कारों को पूरी दुनिया मान रही है। पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे रोपने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर निगम कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत समेत अन्य मौजूद रहे।