रुद्रपुर()। सोमवार को सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी ऊधमसिंह नगर पंकज शुक्ला ने किया। पहली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पृथ्वी हाउस ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 17-10 के अंतर से जीत दर्ज की। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य बृज मोहन कुनियाल ने छात्रों को खेलों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। यहां विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा, एकेडमिक डायरेक्टर उमेश बोरा, आस्था गोस्वामी, कृष्णा सिंह कोरंगा, खुशाल सिंह कोरंगा, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष पांडे, योगेंद्र सिंह कोरंगा, रानी और दीक्षा चंद रहे।