Uncategorized

डीआरएम ने किया काशीपुर व बाजपुर रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

यात्री सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान दें : डीआरएम
काशीपुर। पूर्वोत्तर इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने विभागीय अधिकारियों के साथ काशीपुर व बाजपुर रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को बेहतर करने की नसीहत दी। गुरुवार को पूर्वोत्तर इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विभागीय अधिकारियों के साथ काशीपुर रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाटर स्प्रींकलर सिस्टम चलाकर दिखाने को कहा। इस दौरान स्टेशन पर तैनात विभागीय अधिकारी छुप गए। हालांकि सिस्टम से पानी का छिड़काव होता पाया गया। डीआरएम ने प्लेटफार्म पर रैक उतरते समय सिस्टम से पानी छिड़काव कराने को निर्देशित किया। साथ ही प्लेटफार्म पर लगे खानपान के वैंडरों के यहां रखे सील बंद खाद्य सामग्री व रेलवे नीर के संबंध में जानकारी जुटाई। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक नीतू सिंह ने कहा यदि किसी भी यात्री ने शिकायत की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी को स्टॉल पर बिकने वाली सामग्री की एक्सपायरी डेट पर अवश्य ध्यान देने के निर्देश दिए। डीआरएम ने इसके बाद टिकट काउंटर, प्रतिक्षालय कक्षों का मुआयना किया। परिसर में लगे पार्किंग बोर्ड को ठीक करने, पेंट कराकर दोबारा रेलवे स्टेशन का नाम लिखवाने को कहा। निर्माणाधीन अतिथि गृह में मानक के अनुसार काम नहीं होने पर संबंधित कर्मचारी को फटकार भी लगाई। वहीं उन्होंने बताया अगले वर्ष तक काशीपुर का विद्युतीकरण हो जाएगा। लॉकडाउन के बाद पूर्व की भांति ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन यात्री संख्या अभी बहुत कम है। यात्री संख्या बढ़ने पर पूर्व में चलने वाली रामनगर-लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने के लिए सोचा जा सकता है। इस मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल, संजय कुमार राय, एसके राय, आरपीएफ निरीक्षक ओपी मीणा, जीआरपी चौकी प्रभारी सरोज कांबोज, आरपीएफ उपनिरीक्षक तरूण अत्री, सत्यवीर सिंह, एएसआई अरविंद मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!