विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में विद्या भारती द्वारा आयोजित विद्यालय वार्षिक निरीक्षण का शनिवार को सम्पन्न हो गया है।
समापन सत्र का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, विद्या भारती द्वारा नियुक्त त्रय निरीक्षक बंधु डॉ. अखिलेश शर्मा प्रधानाचार्य विद्या मंदिर सुमननगर धर्मपुर, उमराव सिंह मनराल प्रधानाचार्य विद्या मंदिर सितारगंज, महिताब सिंह गुसाईं प्रधानाचार्य विद्या मंदिर कोटी भानियावाला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि निरीक्षण में आए निरीक्षकों द्वारा प्रथम दिवस पर विद्यालय कार्यालय में आय व्यय, छात्र पंजिका, ऑडिट रिपोर्ट आदि का निरीक्षण किया गया। द्वितीय दिवस पर विद्यालय में गठित छात्र संसद विभाग के समस्त विभाग पदाधिकारियों की बैठक ली गई। साथ ही विद्यालय में कक्षाश: शैक्षिक निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आचार्य वृंद के साथ निरीक्षको द्वारा बैठक की गई। जिसमे डॉ. अखिलेश शर्मा ने लर्निंग टू लर्न, एक्सपेरिंशल लर्निंग और जॉयफुल लर्निंग पर अपना विषय रखा। उन्होंने कहा किहम सभी को एनईपी 2020 के आधार पर अपने शिक्षण को प्रभावी बनाना चाहिए। इस अवसर पर अप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, राजन शर्मा, शिवराम बडोला, संगीता रावत, गौरव बुडाकोटी, मोहन सिंह, अनिल भटनागर, श्रुति, सरोज, संगीता, नंदनी, राकेश और देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।