श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘निर्झरणी 2024-25 का विमोचन विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने सोमवार को कुलपति सचिवालय में किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने सम्पादक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि ‘निर्झरणी न केवल छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का दर्पण है, बल्कि यह विवि की अकादमिक और सांस्कृतिक चेतना को भी अभिव्यक्त करती है, जिससे छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने कहा कि ‘निर्झरणी पत्रिका हमारे विद्यार्थियों की साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करती है। मौके पर कुलसचिव प्रो. आरके डोढी, निर्झरणी के मुख्य संपादक डॉ. विश्वेष वाग्मी, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. सविता भंडारी, डॉ. श्वेता कपूर आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)