एनएसए अजीत डोभाल के गांव में वार्षिक पूजा 22 जून को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पैतृक गांव घीड़ी में इन दिनों उत्साह का माहौल है। एनएसए डोभाल व उनके गांववासियों की कुल देवी मां बालकुंवारी के वार्षिक पूजन एवं भंडारे को लेकर ग्रामीण तैयारियों में जुटे हुए है। मंदिर में वार्षिक पूजन एवं भंडारे का आयोजन आगामी 22 जून को किया जाएगा। कार्यक्रम में एनएसए के पहुंचे की भी उम्मीद है।
जिले के कोट ब्लाक के बनेलस्यूं पट्टी के घीड़ी गांव मां बालकुंवारी का वार्षिक पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर डोभाल परिवार समेत सभी ग्रामीण तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर में पूजा एवं भंडारे का आयोजन पिछले 25 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। भंडारे और पूजन को धूमधाम के मनाए जाने के लिए मां बालकुंवारी सेवा समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। गांव की आराध्य देवी मां बालकुंवारी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार होने के साथ ही यहां सामूहिक रूप से पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आराध्य देवी के मंदिर में सिर झुकाने के लिए खुद एनएसए डोभाल और उनका पूरा परिवार अपने पैतृक घीड़ी गांव पहुंचता है। इतना ही नहीं देश विदेशों में बसे घीड़ी गांव के प्रवासी भी माता के वार्षिक भंडारे में अनिवार्य रूप से शिरकत करते हैं। साथ ही आस पास के गांवो में भी अब अपने कुल देवी-देवताओं के बहाने लोग खंडहर में तबदील हो चुके घरों को फिर से आबाद कर रहे हैं।