फलाहारी बाबा का वार्षिक अनुष्ठान संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गणेश गिरी फलाहारी बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विशाल भंडारा व साधु सन्यासियों की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया है।
बाबा की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के सभी अनुष्ठान आचार्य देवी प्रसाद भट्ट, आचार्य बृजेश चतुर्वेदी और पंडित सुभाष दुदपुड़ी ने सम्पन्न कराये। महोत्सव के तीसरे दिन प्रात: पंचांग पूजन, शिवालय में नंदीश्वर की स्थापना, बाबा की मूर्ति का अभिषेक किया गया। यज्ञ पूर्णाहुति, कन्या पूजन, महात्माओं का सम्मान मुख्य यजमान महंत सुमित नेगी और रंजीत सिंह नेगी ने किया। भंडारे में सैकड़ों लोगों के प्रसाद ग्रहण करने के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ।