उत्तरकाशी। पांच अगस्त को धराली स्थित खीर गंगा और तेलगाड़ में आए सैलाब में लापता हुए लोगों की खोजबीन सोमवार को 13 वें दिन भी जारी रही। सोमवार को सर्च अभियान में जुटी टीम को एक शव बरामद हुआ। जो कि एक जवान का बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए हर्षिल भेज दिया है। शव मिलने के बाद अब मरने वालों की संख्या दो हो गई है। जबकि 67 लोग अभी भी लापता हैं। सोमवार को हल्की बारिश के बाद भी आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में सर्च अभियान जारी रहा। यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीम सर्च अभियान में जुटी रही। यहां सर्च टीम को आपदा के 13वें दिन हर्षिल से करीब तीन किमी आगे झाला के पास एक शव मिला है। शव सेना के जवान बताया जा रहा है। जिसकी शिनाख्त की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। बताया कि अब तक धराली हर्षिल आपदा में दो शव मिले हैं। एनडीआरएफ की ओर से धराली में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का प्रयोग किया जा रहा है। इससे इलेक्ट्रिकल डिटेक्टर वेब किसी मलबे में करीब 40 मीटर नीचे तक दबे किसी भी तत्व की जानकारी बताता है। जीपीआर से मिले संकेतों पर खुदाई की जा रही एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि इसकी मदद से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे यह जानकारी मिली है कि धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब आठ से 10 फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हैं। कुछ स्थानों पर जीपीआर से मिले संकेतों पर खुदाई की जा रही है। कुछ दिन पहले दो खच्चरों और एक गाय के शव भी मिले थे। आपदा प्रभावित क्षेत्र को चार सेक्टर में बांट कर मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। इसमें दो सेक्टर में एनडीआरएफ और दो में एसडीआरएफ की ओर से कार्य किया जा रहा है।