किट्टी ठगी में साहिबा जैन दंपति पर एक और मुकदमा दर्ज
देहरादून। किटी ठगी की सरगना साहिबा जैन और उसके पति के खिलाफ शहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। किट्टी में 1़32 लाख रुपये वापस नहीं लौटाने पर यह केस दर्ज किया गया है। आरोपी महिला पहले भी ठगी में गिरफ्तार हो चुकी है।
किट्टी ठगी को लेकर राधा कन्नौजिया निवासी तिलक रोड ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि साहिबा जैन और निशांत जैन धारा चौकी के सामने स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स में दफ्तर लेकर किट्टी का काम करते थे। आरोप है कि किट्टी में उन्होंने भी 1़32 लाख रुपये जमा किए। जो अब तक उन्हें वापस नहीं किए गए हैं। हाल में आरोपी दंपति जेल से जमानत पर टूटे हुए हैं। पीड़िता ने उनसे अपने रुपये मांगने की कोशिश की। रुपये नहीं मिलने पर पीड़िता ने तहरीर दी। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और चिटफंड अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।